scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशदिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग आठ हजार मेगावाट तक पहुंची, नया रिकॉर्ड बनाया

दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग आठ हजार मेगावाट तक पहुंची, नया रिकॉर्ड बनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग वर्ष 2022 का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने के एक दिन बाद बुधवार को आठ हजार मेगावाट तक पहुंच गई जो कि राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में अब तक सबसे अधिक बिजली मांग है। बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में मंगलवार को बिजली की मांग 7,717 मेगावाट दर्ज की गई, जिसने 29 जून 2022 के 7,695 मेगावाट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कुछ ही घंटों बाद रात 11 बजकर एक मिनट पर बिजली की मांग 7,726 मेगावाट तक पहुंच गई और फिर से रिकॉर्ड टूट गया।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पर पोस्ट किया और दावा किया कि शहर में बिजली आपूर्ति की बढ़ी हुई मांग को ‘‘बिना बिजली कटौती के सफलतापूर्वक पूरा किया गया’’।

उन्होंने कहा, ‘‘आज दोपहर तीन बजकर 42 मिनट पर दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8000 मेगावाट तक पहुंच गई। दिल्ली सरकार ने बिना बिजली कटौती किए इस मांग को पूरा किया है। ये दिल्ली के लोगों की बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि 2014 तक गर्मियों में 5925 मेगावाट मांग पर बिजली कटौती होती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्य हैं, जहां पिछले दो-तीन दिनों में 10-12 घंटे बिजली कटौती की गई है।’’

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments