scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशनये संसद भवन का जिस तरह उद्घाटन किया गया, वह राष्ट्र के लिए अशोभनीय: विजयन

नये संसद भवन का जिस तरह उद्घाटन किया गया, वह राष्ट्र के लिए अशोभनीय: विजयन

Text Size:

कोझिकोड (केरल), 28 मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि नये संसद भवन का उद्घाटन धार्मिक समारोह की तरह किया गया जो हमारे राष्ट्र के लिए अशोभनीय है।

विजयन ने कहा कि इस तरह का सरकारी समारोह धार्मिक कार्यक्रम की तरह आयोजित नहीं किया जाना चाहिए था।

उन्होंने यह भी कहा कि इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था।

पूर्व सांसद और दिवंगत एलजेडी नेता एम पी वीरेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित समारोह में विजयन ने कहा, ‘‘आज संसद में जो हुआ, जिस तरह हुआ, एक धार्मिक समारोह की तरह, इसमें राष्ट्रपति को शामिल नहीं करना, ये सब हमारे राष्ट्र के लिए अशोभनीय है।’’

इससे पहले आज दिन में केरल में सत्तारूढ़ माकपा और विपक्षी कांग्रेस ने नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘काला दिवस’ करार दिया।

भाषा

वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments