scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशन्यायालय कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के सात न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की

न्यायालय कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के सात न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने कर्नाटक के चार न्यायाधीशों सहित उच्च न्यायालयों के सात न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश की है।

भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 15 और 19 अप्रैल को हुई बैठकों में यह निर्णय लिया।

कॉलेजियम के प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘उच्च न्यायालयों के स्तर पर समावेशिता और विविधता लाने तथा न्याय प्रशासन की गुणवत्ता को मजबूत करने के उद्देश्य से, उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 15 अप्रैल, 2025 और 19 अप्रैल, 2025 को हुई अपनी बैठकों में उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश की है।’’

सिफारिशों में कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हेमंत चंदनगौदर को मद्रास उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति कृष्णन नटराजन को केरल, न्यायमूर्ति नेरनहल्ली श्रीनिवासन संजय गौड़ा को गुजरात और न्यायमूर्ति दीक्षित कृष्ण श्रीपद को उड़ीसा उच्च न्यायालय भेजने को कहा गया है।

इसके अलावा, कॉलेजियम ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पेरुगु श्री सुधा को कर्नाटक और कासोजू सुरेंधर उर्फ ​​के सुरेंदर को मद्रास उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है।

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति कुंभजादला मनमाधा राव को कर्नाटक स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है।

भाषा मनीषा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments