scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशदौसा में 17 घंटे गड्ढे में फंसी बच्ची को सकुशल निकाला गया

दौसा में 17 घंटे गड्ढे में फंसी बच्ची को सकुशल निकाला गया

Text Size:

जयपुर, 19 सितंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में 35 फुट गहरे गड्ढे में गिरी दो साल की बच्ची को 17 घंटे की मशक्कत के बाद बृहस्पतिवार सुबह सकुशल निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिले में बांदीकुई थानाक्षेत्र के जोधपुरिया गांव में दो साल की बच्ची नीरू बुधवार शाम पांच बजे खेलते -खेलते एक बोरवेल के समीप 35 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई थी।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बच्ची 30 फुट की गहराई पर फंसी हुई थी तथा बुधवार शाम सूचना मिलते ही दौसा से एसडीआरएफ की बचाव टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई एवं बटालियन मुख्यालय गाडोता से जरूरी उपकरणों के साथ अनुभवी जवानों की विशेषज्ञ टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले बचाव दलों ने बोरवेल में ‘वीएलसी कैमरा’ डाल कर बच्ची पर निगरानी रखी और उसतक ऑक्सीजन पहुँचाई तथा स्थानीय प्रशासन ने बोरवेल से 15 फीट की दूरी पर जेसीबी एवं एलएनटी मशीनों की मदद से खुदाई का कार्य जारी।

उन्होंने बताया कि समय-समय पर बालिका को बोतल से पानी एवं दूध पीने के लिए दिया गया तथा जेसीबी मशीनों से करीब 30 फीट की खुदाई करने के बाद सुरंग बनाने का कार्य शुरू किया गया।

सिसोदिया ने बताया कि एसडीआरएफ के दो जवानों संदीप कुमार तथा बजरंग लाल ने 20 फुट सुरंग से आगे खुदाई शुरू की तथा तीन फुट और खुदाई करने के बाद दोनों जवानों को सुबह करीब 10 बजकर10 मिनट पर सफलता प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों जवानों ने 23 फीट लम्बी सुरंग से 35 फीट की गहराई में फंसी बच्ची नीरू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments