scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशआम बजट आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देगा : भजनलाल शर्मा

आम बजट आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देगा : भजनलाल शर्मा

Text Size:

जयपुर, एक फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आम बजट को मध्यम वर्ग की आशाओं पर खरा उतरने वाला बजट करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि यह विकसित-आत्मनिर्भर भारत को मजबूती प्रदान करेगा।

शर्मा ने कहा, “आम बजट 2025-26 विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देगा। बजट में ‘मेक इन इंडिया’ से ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ की अवधारणा के साथ देश को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की दिशा दी गई है”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बजट में समावेशी विकास पर विशेष ध्यान देते हुए संतुलित विकास का रोडमैप पेश किया गया है।

शर्मा ने कहा, “बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है, किसानों को आर्थिक संबल प्रदान किया गया है और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) क्षेत्र को भी मजबूती दी गई है। जनता का यह बजट भारत के जन-जन के भविष्य को निखारेगा और इससे समृद्ध एवं सशक्त राजस्थान के दृष्टिकोण को मजबूती मिलेगी।”

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने जल जीवन मिशन की अवधि बढ़ाने, ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए विशेष सहायता देने और राज्य को पूंजीगत निवेश के वास्ते ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव दिए थे, जिन्हें केंद्र सरकार ने बजट में मंजूरी दे दी।

उन्होंने कहा कि बजट 2025-26 में “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास” पर विशेष बल दिया गया है, जिससे देश आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर होगा।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments