scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमेक्सिको के विदेश मंत्री बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगे

मेक्सिको के विदेश मंत्री बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कैसाबोन बुधवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आयेंगे।

विदेश मंत्री के रूप में कैसाबोन की यह पहली भारत यात्रा होगी।

यात्रा की घोषणा करते हुए, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को कहा कि मेक्सिको के मंत्री मुंबई की यात्रा भी करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि कैसाबोन और विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और वार्ता के दौरान पारस्परिक हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

वर्तमान में, मेक्सिको लैटिन अमेरिका में भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है और यह 2021-22 की अवधि के लिए भारत के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य है।

मेक्सिको के विदेश मंत्री की भारत यात्रा पिछले साल सितंबर में जयशंकर की मेक्सिको की यात्रा के बाद होगी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इन यात्राओं से भारत और मेक्सिको के बीच विशिष्ट साझेदारी और मजबूत होगी।’’

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments