इंदौर, 24 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले को देश की एकता, अखंडता और अस्मिता पर प्रहार करार देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार से उनकी पार्टी की मांग है कि इस घटना में शामिल ताकतों का सिर कुचल दिया जाना चाहिए।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के सुशील नथानियल (58) शामिल थे।
ईसाई समुदाय के नथानियल को जूनी इंदौर कब्रिस्तान में दफनाए जाने के दौरान पटवारी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहलगाम आतंकी हमला भारत की एकता, अखंडता और अस्मिता पर प्रहार है। पूरा देश भारतीय सेना के साथ है। कांग्रेस बार-बार कह रही है कि आतंकी हमले में शामिल ताकतों का सिर इस तरह कुचल दिया जाए कि आइंदा भारत की ओर कोई भी व्यक्ति आंख उठाकर देखने की जुर्रत नहीं कर सके।’’
पटवारी ने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले की ‘‘कायराना हरकत’’ को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पोषित ‘‘भाड़े के आतंकवादियों’’ ने अंजाम दिया।
उन्होंने कहा कि भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितने भी षड़यंत्र रचे जाएं, भारत के नागरिकों की एकता हमेशा कायम रहेगी।
भाषा हर्ष नरेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.