कोलकाता, 17 सितंबर (भाषा) दुर्गा पूजा उत्सव से पहले हिल्सा मछली की पहली खेप पड़ोसी देश बांग्लादेश से भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंच गई है। आठ ट्रकों में लगभग 32 टन मछली भारत भेजी गई है।
बांग्लादेश ने हाल में त्योहारों के मद्देनज़र भारत को 1,200 टन हिल्सा मछली के निर्यात की मंजूरी दी थी। इसकी आपूर्ति 16 सितंबर से पांच अक्टूबर के बीच की जानी है। प्रत्येक ट्रक में पद्मा नदी से लगभग चार टन मछलियां लदी होती हैं।
मछली आयातक संघ के सचिव सैयद अनवर मकसूद ने कहा, “यह खेप बुधवार रात तक कोलकाता के थोक बाजारों में पहुंच जाएगी।”
उन्होंने बताया कि एक किलो ‘पद्मा हिल्सा’ की कीमत ग्राहकों के लिए लगभग 1,800 रुपये होगी।
मकसूद ने कहा, “अब लगभग हर दिन बांग्लादेश से मछलियां कोलकाता के बाजारों में आएंगी।”
अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मछली की इस खेप की आपूर्ति उसकी निर्यात नीति 2024–27 के तहत होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम निर्यात मूल्य 12.5 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम तय किया गया है। इस मंजूरी की वैधता 16 सितंबर से पांच अक्टूबर तक है।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.