scorecardresearch
Sunday, 26 January, 2025
होमदेशमुंबई के कुर्ला इलाके में 15 मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं

मुंबई के कुर्ला इलाके में 15 मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) मुंबई के कुर्ला ईस्ट में रविवार शाम एक रिहायशी इमारत में लगी आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जैसे ही स्वस्तिक पार्क के पास शिवाजी नगर एसआरए भवन में शाम करीब सात बजे आग लग गई जिसके बाद सभी निवासियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि आग भूतल से 15वीं मंजिल की बिजली की लाइन के डक्ट तक सीमित रही।

अधिकारी ने बताया, ‘‘इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चार दमकल गाड़ियों, तीन जंबो टैंकर और कई कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।’’

भाषा आशीष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments