प्रयागराज, 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में सोमवार शाम आग लग गई, जिसे दमकल की गाड़ियों की मदद से बुझा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को फायर स्टेशन सिविल लाइन कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में आग लग गई है।
पांडेय के अनुसार, इस सूचना पर अग्निशमन अधिकारी तत्काल दमकल कर्मियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए और आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया।
पांडेय ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां प्रयोग में लाई गईं। उन्होंने कहा कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से आग लगने का अंदेशा है।
भाषा
राजेंद्र पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
