scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशसोमनाथ सूर्यवंशी, संतोष देशमुख के परिजनों के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी: कांग्रेस विधायक

सोमनाथ सूर्यवंशी, संतोष देशमुख के परिजनों के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी: कांग्रेस विधायक

Text Size:

लातूर, 24 दिसंबर (पीटीआई) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अमित देशमुख ने मंगलवार को कहा कि परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी और बीड में संतोष देशमुख के परिजनों के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की हालिया टिप्पणी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता से इस्तीफे की भी मांग की। शाह के विरोध में सांसद डॉ. शिवाजी कालगे और स्थानीय विधायक देशमुख के नेतृत्व में एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

रैली की शुरुआत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पार्क से हुई और जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई। संवाददाताओं से बातचीत में देशमुख ने कहा, ‘‘परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी और बीड जिले में संतोष देशमुख, दोनों के परिवारों को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी।’’ परभणी में हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद 35 वर्षीय सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई।

परभणी में 10 दिसंबर को रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के पास कांच से बंद संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा हुई थी। संतोष देशमुख की महाराष्ट्र के बीड जिले में नौ दिसंबर को निर्मम हत्या कर दी गई थी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की और कहा कि उन्हें इसलिए ‘मारा गया’ कि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments