scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशब्रह्मांड में सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहे ब्लैक होल की खोज की गई

ब्रह्मांड में सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहे ब्लैक होल की खोज की गई

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) खगोलविदों ने अब तक के सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्लैक होल की खोज की है जो ब्रह्मांड में सबसे चमकदार ज्ञात वस्तु है और यह हर दिन एक सूर्य के बराबर के आकार को निगल रहा है।

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि सूर्य से लगभग 17 अरब गुना अधिक द्रव्यमान वाले ब्लैक होल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे शायद कभी नहीं तोड़ा जा सकेगा।

एएनयू में एसोसिएट प्रोफेसर और अनुसंधान रिपोर्ट के प्रमुख लेखक क्रिश्चियन वुल्फ ने कहा, ‘इसकी वृद्धि की अविश्वसनीय दर का मतलब भारी मात्रा में प्रकाश और गर्मी निकलना भी है।’

वुल्फ ने एक बयान में कहा, ‘तो, यह ब्रह्मांड में सबसे चमकदार ज्ञात वस्तु भी है। यह हमारे सूर्य से 500 लाख करोड़ गुना अधिक चमकीला है।’

ब्लैक होल अंतरिक्ष का एक ऐसा क्षेत्र होता है जहां गुरुत्वाकर्षण इतना मजबूत होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इससे बच नहीं सकता है।

‘नेचर एस्ट्रोनॉमी’ पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के सह-लेखक क्रिस्टोफर ओंकेन ने कहा, ‘‘यह आश्चर्य की बात है कि ब्लैकहोल का अब तक पता नहीं चला, जबकि हम कई अन्य, कम प्रभावशाली वस्तुओं के बारे में जानते हैं।’’

मेलबर्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राचेल वेबस्टर ने कहा, ‘इस ब्लैक होल से प्रकाश को हम तक पहुंचने में 12 अरब वर्ष से अधिक का समय लगा है।’

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments