scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशआईएसआई एजेंट होने के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति के परिजनों ने उसे बेकुसूर कहा

आईएसआई एजेंट होने के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति के परिजनों ने उसे बेकुसूर कहा

Text Size:

रामपुर (उप्र), 19 मई (भाषा) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के संदेह में रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) द्वारा गिरफ्तार किए गए रामपुर निवासी शहजाद के परिवार का कहना है कि वह निर्दोष है और सिर्फ पाकिस्तान से कपड़े लाकर उनकी खरीद-फरोख्त करता था।

शहजाद की पत्नी रजिया ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “वह बेकुसूर है। वे (एसटीएफ) उसे बिना किसी कारण के दोषी कह रहे हैं। मैं उसे रिहा करवाना चाहती हूं। हमारा एक बच्चा भी है। हमारे पास और कोई सहारा नहीं है।”

रजिया ने कहा कि उसका शौहर कपड़े बेचने का काम करता है और वह कपड़े खरीदने के लिए सिर्फ एक या दो बार पाकिस्तान गया था। उसे अपने पति और आईएसआई के बीच किसी भी संबंध के बारे में ‘कोई जानकारी नहीं’ है।

शहजाद की मां नूरजहां ने भी जासूसी के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उसका बेटा अटारी सीमा पर कपड़े खरीदता और बेचता था।

उसने कहा, “वह तीन या चार बार लाहौर गया होगा, वह भी वैध वीजा पर। अटारी के जरिए व्यापार बंद होने के कारण उसने कंबल बेचना शुरू कर दिया था और कभी-कभी आय के लिए किराए पर वाहन चलाता था।”

शहजाद की दादी का नाम भी नूरजहां है। उन्होंने कहा, “अगर आप मुझसे कसम देकर पूछें, तो भी यही कहूंगी कि लड़के का एकमात्र काम रात में यात्रियों को अटारी ले जाना, सुबह कपड़ा वापस लाना और यहां बेचना था। उसने कभी कोई गलत काम नहीं किया।”

एसटीएफ ने रविवार को कहा कि शहजाद को उसकी मुरादाबाद इकाई ने हिरासत में लिया है। उसे “विश्वसनीय जानकारी” मिली थी जिससे पता चला था कि वह पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी दे रहा था।

एसटीएफ ने यह भी आरोप लगाया कि शहजाद पिछले कुछ सालों में कई बार पाकिस्तान गया था और सीमा पार से सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की तस्करी कर रहा था।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments