(फाइल फोटो के साथ)
श्रीनगर, 10 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान रविवार को 10वें दिन भी जारी रहा तथा सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए घेराबंदी और कड़ी कर दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभियान अब भी जारी है। सुरक्षाबल छिपे हुए आतंकवादियों के ठिकानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि आतंकवादी जंगली क्षेत्रों में लड़ाई में अत्यधिक प्रशिक्षित प्रतीत होते हैं और ड्रोन से बचने के लिए वे घने जंगलों का फायदा उठा रहे हैं।
कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में एक अगस्त को शुरू हुई मुठभेड़ के बाद से सेना के दो जवान शहीद हुए हैं, जबकि नौ अन्य घायल हुए हैं। यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में सबसे लंबा आतंकवाद-रोधी अभियान है।
मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का अभी पता नहीं चल पाया है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी 24 घंटे अभियान पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
सुरक्षाबल वन क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों की मदद ले रहे हैं। पैरा कमांडो भी छिपे हुए आतंकवादियों को मार गिराने के अभियान में सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं।
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.