scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशएडिटर्स गिल्ड ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा की, कहा- रिपोर्टिंग के खिलाफ राज्य शक्ति का उपयोग नहीं किया जाए

एडिटर्स गिल्ड ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा की, कहा- रिपोर्टिंग के खिलाफ राज्य शक्ति का उपयोग नहीं किया जाए

गिल्ड ने महाराष्ट्र के सीएम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि गोस्वामी के साथ उचित व्यवहार किया जाए और मीडिया द्वारा महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग के खिलाफ राज्य शक्ति का उपयोग नहीं किया जाए. 

Text Size:

नई दिल्ली : एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अर्णब गोस्वामी के गिरफ्तारी की निंदा की है. गिल्ड ने कहा है कि हम गिरफ्तारी की निंदा करते है.

गिल्ड ने महाराष्ट्र के सीएम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि गोस्वामी के साथ उचित व्यवहार किया जाए और मीडिया द्वारा महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग के खिलाफ राज्य शक्ति का उपयोग नहीं किया जाए.

अर्णब कि गिरफ्तारी पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्वतंत्र प्रेस के लोग अगर आज अर्णब के समर्थन में खड़े नहीं होते हैं, तो आप रणनीतिक रूप से फासीवाद के समर्थन में हैं. आप भले ही उन्हें पसंद नहीं करते हों, आप उनको चाहे मान्यता नहीं देते हों, भले ही आप उनकी उपस्थिति को नजर अंदाज करते हों लेकिन अगर आप चुप रहे तो आप दमन का समर्थन करते हैं. अगर अगले शिकार आप होंगे, तो फिर कौन बोलेगा?

share & View comments