नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने शनिवार को उन कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया जो यहां दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर इसके नए कार्यालय भवन के निर्माण कार्य में शामिल थे।
पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पांच मंजिला भवन का उद्घाटन किया था।
नए भवन में आयोजित एक समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उन्हें सम्मानित किया।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
