scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशआपदाग्रस्त नंदानगर में पांच अन्य लोगों के शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर सात हुई

आपदाग्रस्त नंदानगर में पांच अन्य लोगों के शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर सात हुई

Text Size:

गोपेश्वर, 19 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड में चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आपदा से तबाह गांवों में राहत एवं बचाव दलों ने ढहे मकानों के मलबे से शुक्रवार को पांच अन्य लोगों के शव बरामद किए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से कई मकान ध्वस्त हो गये थे।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) से मिली जानकारी के अनुसार, चार शव कुंतरी लगा फाली गांव से बरामद हुए जबकि एक अन्य शव कुंतरी लगा सरपाणीं गांव से बरामद हुआ।

परिचालन केंद्र ने बताया कि दो शव बृहस्पतिवार को बरामद हुए थे।

परिचालन केंद्र के अनुसार, धुर्मा गांव में दो लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी तलाश, राहत एवं बचाव अभियान की देखरेख करने के लिए मौके पर मौजूद हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तबाही के 24 घंटे से भी ज्यादा समय के बाद जब शवों को मलबे के ढेर से बाहर निकाला गया, तब वहां मौजूद उनके रिश्तेदार व ग्रामीण उन्हें देखकर बिलख उठे।

कुंतरी लगा फाली गांव में रहने वाले कुंवर सिंह (42) को बृहस्पतिवार शाम ‘विक्टिम लोकेटिंग कैमरा’ की मदद से मलबे से जिंदा बाहर निकाल लिया गया था और अस्पताल में उनका उपचार जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि शुक्रवार को मलबे से सिंह की पत्नी कांता देवी (38) और उनके दो बेटों विकास और विशाल का शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि इसी गांव से बरामद हुआ एक अन्य शव देवेश्वरी देवी का है।

कुंतरी लगा सरपाणीं से शुक्रवार को बरामद किये गये एक अन्य शव की पहचान भागा देवी (65) के रुप में हुई और उनके पति जगदंबा प्रसाद (70) का शव बृहस्पतिवार को बरामद किया गया था।

नंदानगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के चार गांवों कुंतरी लगा फाली, कुंतरी लगा सरपाणीं, सेरा और धुर्मा में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से करीब 45 मकान ध्वस्त हो गए थे।

इन घटनाओं में 12 व्यक्ति घायल भी हुए थे, जिनमें कुंतरी लगा फाली और धुर्मा गांव में मलबे से जीवित निकाले गए पांच लोग भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया, जिनमें सात साल का एक बच्चा भी शामिल है।

अधिकारियों के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों से करीब 250 से 300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कुंतरी लगा फाली व कुंतरी लगा सरपाणीं गांवों में तलाशी अभियान पूरा हो गया है और अब वहां मलबे में कोई भी व्यक्ति नहीं फंसा हुआ है।

उन्होंने बताया कि धुर्मा गांव में लापता दो व्यक्तियों गुमान सिंह (75) और ममता सिंह (38) की तलाश अब भी जारी है।

भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments