scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशहरिद्वार के मंदिर में भगदड़़ मचने से तीर्थयात्रियों की हुई मौत पीड़ादायक : राष्ट्रपति मुर्मू

हरिद्वार के मंदिर में भगदड़़ मचने से तीर्थयात्रियों की हुई मौत पीड़ादायक : राष्ट्रपति मुर्मू

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु होने का समाचार बहुत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मंदिर से करीब 100 मीटर नीचे सीढ़ियों के पास अचानक बिजली के करंट की अफवाह फैल गयी और प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि संभवत: इसी वजह से भगदड़ मची।

उन्होंने बताया कि लगभग 35 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह की मौत हो गई। यह घटना पूर्वाह्न करीब 9 बजे हुई।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गए हैं।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments