मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक शीर्ष नेता ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को कड़ी निंदा की और दोषियों को कठोरतम दंड दिए जाने की मांग की।
आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रभारी सुनील आंबेकर ने इस भीषण हमले को लेकर राष्ट्रीय एकजुटता का आह्वान किया।
मंगलवार दोपहर दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। मरने वालों में ज़्यादातर पर्यटक थे और इनमें से छह महाराष्ट्र के थे।
आंबेकर ने कहा, ‘‘यह बेहद निंदनीय घटना है। हमले से पहले धर्म के आधार पर लोगों की पहचान करना विशेष रूप से विचलित करने वाला और बेहद चिंताजनक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को अपने मतभेदों को दूर करके एकजुट हो जाना चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय महत्व का मामला है। ऐसे समय में राष्ट्र को एकजुट होना चाहिए।’’
आंबेकर ने इस नृशंस कृत्य का कड़ा जवाब देने और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी ने कहा, ‘‘जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मेरा मानना है कि केंद्र सरकार इस दिशा में उचित कदम उठा रही है।’’
उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों एवं घायलों के प्रति समग्र सहयोग की जरूरत पर बल दिया।
आंबेकर ने कहा, ‘‘सरकर को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमले से प्रभावित लोगों के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।’’
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.