scorecardresearch
Monday, 27 May, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में 5 मार्च को देश की सबसे बड़ी नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ में 5 मार्च को देश की सबसे बड़ी नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग का होगा आयोजन

स्पर्धा में तकनीकी नियमों के अनुसार इसके भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए ए,बी और सी तीन समूह बनाए गए हैं. खिलाड़ियों को पांच लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कराना होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: रायपुर में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ मोटर स्पोट्रस एसोसिएशन 6 मार्च को बूढ़ापारा आउट्डोर स्टेडीयम में रोमांच और साहस से भरपूर नेशनल डर्ट सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग कॉम्पिटिशन आयोजित की जाएगी.

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स के सचिव उमेश बंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘5 मार्च को दोपहर 2 बजे अभ्यास सत्र होगा. 6 मार्च को शाम 4 बजे कॉम्पिटिशन का उद्घाटन किया जाएगा. इस रोमांच के महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए देश भर के राइडर्ज़ रायपुर आएंगे. बाइक रेसिंग के लिए विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी से ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है.’

सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग के इस कॉम्पिटिशन के बाद अंतरराष्ट्रीय राइडर्ज़ द्वारा फ़्री स्टाइल मोटर स्पोर्ट्स का कार्यक्रम होगा जिसमें राइडर्ज़, कलाबाज़ी करते नज़र आएंगे. मिट्टी से बने ऊंचे रैंप पर तेज रफ्तार में होने वाली इस कलाबाजी में सुरक्षा के लिए ट्रेक के चारों ओर बेरिकेटिंग की व्यवस्था की जा रही है.

‘कम उम्र के बाइकर्स’

मात्र 11 वर्ष की डर्ट बाइक राइडर और अभी तक कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी अलीना मंसूर शेख़, 12 वर्षीय बाइक राइडर अनस्त्या और देश के सबसे कम उम्र के डर्ट बाइक राइडर्ज़ में शुमार 9 साल के यश शिंदे समेत कम उम्र के कई राइडर्ज़ 6 मार्च को हो रही इस बाइक रेसिंग का हिस्सा बनेंगे.

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया की विदेशी खुली स्पर्धा के अंतर्गत 10 राउंड होंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

छत्तीसगढ़ वर्ग में केवल छत्तीसगढ़ के निवासी ही भाग ले सकेंगे. हर वर्ग में कम से कम आधा दर्जन बाइक सवार होंगे. अगर किसी वर्ग में 10 बाइक सवार होते हैं तो पांच को अवॉर्ड किया जाएगा और 10 से कम होने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राइडर विजयी घोषित किया जाएगा. वहीं फोटोग्राफरों को भी बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा.

स्पर्धा में तकनीकी नियमों के अनुसार इसके भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए ए,बी और सी तीन समूह बनाए गए हैं. खिलाड़ियों को पांच लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कराना होगा.

इस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी. साथ ही नाबालिग प्रतिभागियों को अपने अभिभावकों का अनापत्ति पत्र जमा करना होगा.

इच्छुक बाइकर्स एसोसिएशन इसमें भाग लेने के लिए पदाधिकारियों से दिनांक 20 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक आउटडोर स्टेडियम के बाजू स्थित स्क्वैश कॉम्प्लेक्स में संपर्क कर सकते हैं.

सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग स्पर्धा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन के बाद 5 मार्च को ट्राइयल और अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा. जिसमें दर्शक इसका लुत्फ़ बिना किसी पास के उठा सकते हैं. 6 मार्च
को केवल आमंत्रित लोगों को ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: अपने खर्च पर यूक्रेन से घर लौटने वालों का खर्च वहन करेगी छत्तीसगढ़ सरकार


share & View comments