scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशकमलादेवी चट्टोपाध्याय पुरस्कार के लिए छांटी गई पुस्तकों की व्यापक सूची में प्रमुख व्यक्तियों की जीवनी शामिल

कमलादेवी चट्टोपाध्याय पुरस्कार के लिए छांटी गई पुस्तकों की व्यापक सूची में प्रमुख व्यक्तियों की जीवनी शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) बी.आर. आंबेडकर, विनायक सावरकर और एम. विश्वेश्वरैया के जीवन, कार्यों और विचारधाराओं पर आधारित पुस्तकें एनआईएफ कमला देवी चट्टोपाध्याय पुस्तक पुरस्कार के लिए छांटी गई 10 पुस्तकों की व्यापक सूची में शामिल हैं। यह घोषणा न्यू इंडिया फाउंडेशन ने शनिवार को की।

इस पुस्तक पुरस्कार की शुरुआत 2018 में की गई थी और यह सभी देशों के उन लेखकों को दिया जाता है, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारतीय इतिहास के किसी भी पहलू पर काम किया है। उनकी कृति मूल रूप से अंग्रेजी में लिखी गई हो सकती है या अंग्रेजी में अनुवादित हो सकती है। विजेता लेखक को 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इस व्यापक सूची में पिछले वर्ष प्रकाशित पुस्तकों को शामिल किया गया है। इसमें विभिन्न विषय शामिल हैं, जैसे प्रमुख नेताओं की जीवनी, सांस्कृतिक हस्तियां, राजनीतिक आंदोलन, सामाजिक परिवर्तन और ऐसे समुदाय जिन्होंने भारत की प्रगति को आकार दिया है।

व्यापक सूची में शामिल पुस्तकों में ‘‘सावरकर एंड द मेकिंग ऑफ हिंदुत्व’ (जानकी बाखले), ‘इंडियाज फॉरगॉटन कंट्री: ए व्यू फ्रॉम द मार्जिन्स’ (बेला भाटिया), ‘इरु: द रिमार्केबल लाइफ ऑफ इरावती कर्वे’ (उर्मिला देशपांडे और थियागो पिंटो बारबोसा), ‘इंडियाज नियर ईस्ट: ए न्यू हिस्ट्री’ (अविनाश पालीवाल),

‘गॉड्स, गन्स एंड मिशनरीज: द मेकिंग ऑफ द मॉडर्न हिंदू आइडेंटिटी’ (मनु पिल्लै),

और ‘इंजीनियरिंग ए नेशन: द लाइफ एंड करियर ऑफ एम. विश्वेश्वरैया’ (अपराजित रमनाथ) शामिल हैं।

व्यापक सूची का चयन एक जूरी द्वारा किया गया था, जिसमें टाटा संस और टाटा समूह के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन, उद्यमी मनीष सभरवाल, राजनीतिक वैज्ञानिक नीरजा गोपाल जायल, इतिहासकार श्रीनाथ राघवन, पार्टनर ट्राइलीगल राहुल मत्थन, राजदूत जावेद अशरफ और यामिनी अय्यर शामिल थे।

प्रतिस्पर्धा में शामिल अन्य पुस्तकों में: ‘द बैकस्टेज ऑफ डेमोक्रेसी: इंडियाज इलेक्शन कैंपेन्स एंड द पीपल हू मैनेज देम’ (अमोघ धर शर्मा), ‘कमलादेवी चट्टोपाध्याय: द आर्ट ऑफ फ़्रीडम’ (निको स्लेट), ‘आइकोनोक्लास्ट: ए रिफ्लेक्टिव बायोग्राफी ऑफ डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर’ (आनंद तेलतुम्बडे) और ‘द गुजरातीज: ए पोर्ट्रेट ऑफ ए कम्युनिटी’ (सलिल त्रिपाठी) शामिल।

पुस्तक पुरस्कार के लिए संक्षिप्त सूची की घोषणा अक्टूबर में और विजेता की घोषणा दिसंबर में की जाएगी।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments