scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशमानसून में आपदा से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल सोमवार को उत्तराखंड पहुंचेगा

मानसून में आपदा से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल सोमवार को उत्तराखंड पहुंचेगा

Text Size:

देहरादून, पांच सितंबर (भाषा) उत्तराखंड में मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए एक सात सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल सोमवार को प्रदेश के दौरे पर आएगा।

शुक्रवार को नयी दिल्ली से लौटे प्रदेश के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना के नेतृत्व में आने वाले केंद्रीय दल के साथ सोमवार को यहां बैठक होगी, जिसमें उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आपदा से हुई वास्तविक क्षति का आकलन करने के लिए ‘पीडीएनए’ (आपदा उपरान्त आवश्यकता मूल्यांकन) की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी।

सुमन ने कहा कि इस वर्ष अब तक 574 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो पिछले कुछ वर्षों में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि अधिक बारिश के कारण नुकसान भी अधिक और व्यापक हुआ है।

सचिव ने बताया कि अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों का भ्रमण कराया जाएगा, जिसके लिए राज्य स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय दल दो भागों में इन जिलों का दौरा करेगी।

सुमन ने कहा कि इस मानसून सीजन के दौरान हुई क्षति की प्रतिपूर्ति तथा भविष्य में अवस्थापना संरचनाओं को संभावित नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार से 5,702.15 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का अनुरोध किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि आपदा के कारण जिन लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है, उनके लिए भी केंद्र को शीघ्र एक प्रस्ताव भेजा जाएगा।

सुमन ने बताया कि एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के विभागाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तथा सचिव मनीष भारद्वाज ने राज्य को हुई क्षति की भरपाई के लिए हरसंभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।

भाषा दीप्ति खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments