श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की खबरों को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया, लेकिन साथ ही कहा कि यह कदम अप्रत्याशित नहीं था क्योंकि केंद्र सरकार “कल से ही उनके पीछे पड़ी थी.”
पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए वादे पूरे न करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “गिरफ्तार कर लिया? यह दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस तरह केंद्र सरकार कल से ही उनके पीछे पड़ी थी, लग रहा था कि ऐसा कुछ होगा. उन्हें भी वैसे ही वादे किए गए थे, जैसे हमें किए गए थे. अब समझ में नहीं आता कि केंद्र सरकार को अपने किए वादे तोड़ने के लिए क्या मजबूर करता है…”
इस बीच, हिंसा के दो दिन बाद लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की खबरों पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी.
केजरीवाल ने केंद्र सरकार के रवैये को “दमनकारी और तानाशाही” बताते हुए चिंता जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, “रावण का अंत हुआ, कंस का अंत हुआ, हिटलर और मुसोलिनी का भी अंत हुआ. और आज लोग उन सबको नफरत से देखते हैं. आज हमारे देश में तानाशाही चरम पर है. तानाशाही और घमंड करने वालों का अंत बहुत बुरा होता है.”
रावण का भी अंत हुआ था। कंस का भी अंत हुआ था। हिटलर और मुसोलिनी का भी अंत हुआ था। और आज उन सब लोगों से लोग नफ़रत करते हैं।
आज हमारे देश में तानाशाही चरम पर है। तानाशाही और अहंकार करने वालों का अंत बहुत बुरा होता है। pic.twitter.com/uq7ri2MXTS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 26, 2025
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि “भाजपा की केंद्र सरकार अपने अंत को देख रही है.”
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “डर अच्छा है. सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी दिखाती है कि भाजपा की केंद्र सरकार अपना अंत आते देख रही है. जैसे कंस अपना अंत सुनकर हर बच्चे को अपना काल समझता था, वैसे ही आज भाजपा सरकार हर आंदोलन को अपने सत्ता के अंत का काल मान रही है. यह डर उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी दिख रहा है. यह डर अच्छा है.”
डर अच्छा है
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी दिखाती है कि भाजपा की केंद्र सरकार को अपना अंत नज़र आ रहा है।
जैसे कंस को अपना अंत नज़र आ रहा था, सुनाई दे रहा था और डर के मारे वो देवकी की हर संतान को अपना काल समझ रहा था ।वैसे ही आज भाजपा की सरकार को हर आंदोलन में इनकी सत्ता का काल…
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 26, 2025
उधर, कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने केंद्र पर स्थिति को गलत तरीके से संभालने का आरोप लगाया और 24 सितम्बर को लद्दाख में हुई हिंसा में अपनी पार्टी की भूमिका से इनकार किया.
मीर ने कहा, “अभी जानकारी मिली कि उन्हें (सोनम वांगचुक) गिरफ्तार कर लिया गया है. वह एक सम्मानित व्यक्ति हैं, जिन्होंने लद्दाख के हितों के लिए खुद को समर्पित किया है. यह एक अनावश्यक कदम है. लद्दाख के लोग हमेशा शांति प्रिय रहे हैं. पिछले 6 साल से एक समूह आंदोलन कर रहा है. इनमें से दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. इसे देखकर युवाओं में आक्रोश आया…सरकार ने एक तस्वीर साझा की जिसमें एक कांग्रेस पार्षद पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया गया. पार्षद ने इसे चुनौती दी है कि वह तस्वीर में वह नहीं हैं. इस हिंसा में किसी कांग्रेस कार्यकर्ता की कोई भूमिका नहीं थी. स्थानीय कांग्रेस इकाई ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. कांग्रेस को दोष देना गलत है. सरकार ने पूरे मामले को गलत तरीके से संभाला है.”
बुधवार, 24 सितम्बर को राज्य का दर्जा देने और लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसमें भाजपा कार्यालय को भी निशाना बनाया गया.
लद्दाख के लेह में शुक्रवार को भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी रही, जिसके तहत जिले में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है.
इससे पहले, गुरुवार को सोनम वांगचुक ने कहा था कि “उन्हें कभी भी गिरफ्तार किए जाने पर खुशी होगी” क्योंकि इससे मुद्दे के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी.
उन्होंने कहा,”हिंसा के बाद सारा दोष मुझ पर डाला गया. मुझे जानकारी मिली कि मेरे खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केस तैयार किया जा रहा है, जिससे बिना ट्रायल या जमानत के मुझे दो साल तक जेल में रखा जा सकता है…मैं किसी भी वक्त गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं, क्योंकि इससे लोग ज्यादा जागरूक होंगे. लोग देखेंगे कि जिसने देश को गौरव दिलाया वह जेल में है और समझेंगे कि देश कैसे चलाया जा रहा है. शायद यह देश के प्रति मेरी सेवा की अंतिम कड़ी होगी.”
यह भी पढ़ें: सोनम वांगचुक हिरासत में, DGP ने कारण बताया—‘कांग्रेस, उत्तेजक भाषण, नेपाल और इस्लामाबाद’