scorecardresearch
Tuesday, 5 August, 2025
होमदेशकेंद्र उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित के लिए प्रयास कर रहा: चौहान

केंद्र उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित के लिए प्रयास कर रहा: चौहान

Text Size:

पटना, दो अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार उर्वरकों की समय पर और पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है।

चौहान ने यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘देश के किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। कृषि मंत्री के रूप में किसानों की सेवा करना मेरे लिए ईश्वर की पूजा के समान है। कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना जैसी पहल के माध्यम से, विशेष रूप से कम उपज वाले क्षेत्रों में, प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया।

चौहान ने किसानों को उर्वरकों और कीटनाशकों की समय पर और पर्याप्त उपलब्धता का आश्वासन भी दिया तथा फसल नुकसान की भरपाई के लिए विभिन्न योजनाओं पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि क्षेत्र में अनुसंधान की दिशा अब दिल्ली से नहीं, बल्कि गांवों और किसानों के खेतों से तय होगी। हमारे प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता खेती को और अधिक लाभदायक बनाने की है।’’

भाषा देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments