सहारनपुर (उप्र), 14 जुलाई (भाषा) सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिदल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मृतक की पहचान हलवाना निवासी ब्रह्मपाल (70) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर मृत बुजुर्ग को पहचाना गया। उन्होंने बताया कि शव के पास से ज़हरीले पदार्थ का खाली पाउच बरामद किया गया है जिससे आत्महत्या का अंदेशा होता है।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और जाँच के लिए आसपास के इलाके से नमूने एकत्र किए।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, ब्रह्मपाल लंबे समय से वृद्धाश्रम में रह रहे थे और हाल ही में अपने परिवार के पास लौटे थे। उन्होंने बताया कि वह कुछ समय से गहरे अवसाद में थे और घर में किसी से भी बातचीत नहीं कर रहे थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी बिदल ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ब्रह्मपाल ने ज़हर खाकर अपनी जान दी । उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
भाषा सं आनन्द नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.