बलिया (उप्र), दो अक्तूबर (भाषा) बलिया जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के श्री नाथ बाबा मंदिर परिसर में स्थित तालाब में बृहस्पतिवार को 20 वर्षीय एक युवक का शव मिला। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मंदिर प्रांगण के तालाब में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने एक शव देखा जिसकी जानकारी उन्होंने उसे दी।
पुलिस का कहना है कि शव की पहचान सुखपुरा थाना क्षेत्र के छरहर गांव के विनय कुमार (20) के रूप में हुई है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस ने बताया कि विनय मेला में एक दुकान पर काम करता था।
एक अन्य घटना में, बृहस्पतिवार सुबह बैरिया थानाक्षेत्र के दूबे छपरा गांव में गंगा नदी में नहाते समय 47 वर्षीय एक व्यक्ति डूब गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि चिरैया मोड़ गांव के वीरेंद्र यादव नामक इस व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.