scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव कुएं में मिले

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव कुएं में मिले

Text Size:

शिवपुरी, 10 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक महिला और उसके दो बच्चों के शव कुएं में मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ये शव जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर जौरहाई गांव में बरामद किए गए जिन्हें सबसे पहले मृतक महिला पिंकी की सास ने देखा।

बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई पिंकी का पति रामनिवास बघेल घर से बाहर तीर्थयात्रा पर गया हुआ था।

पुलिस को संदेह है कि पारिवारिक कलह के कारण पिंकी अपनी चार साल की बेटी रुचिका और आठ महीने के बेटे आनंद को साथ लेकर कुएं में कूद गई।

सूचना मिलने पर बैराड़ क्षेत्र के तहसीलदार दृगपाल सिंह वैस व पुलिस गांव पहुंचे और शवों को कुएं से बाहर निकलवाया।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा सं दिमो खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments