scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशयूपी को ‘बीमारू’ से ‘ब्रेकथ्रू स्टेट’ बनाने का काम बीजेपी सरकार ने किया: अमित शाह

यूपी को ‘बीमारू’ से ‘ब्रेकथ्रू स्टेट’ बनाने का काम बीजेपी सरकार ने किया: अमित शाह

लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है और अब विकास की रोशनी हर गांव तक पहुंच रही है.

Text Size:

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर विपक्षी दलों—कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)—पर तीखा हमला किया.

उन्होंने कहा कि इन दलों के शासन में उत्तर प्रदेश को “बीमारू राज्य” बना दिया गया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने प्रदेश को एक “ब्रेकथ्रू स्टेट” में बदल दिया है.

लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है और अब विकास की रोशनी हर गांव तक पहुंच रही है.

उन्होंने कहा कि लंबे समय तक उपेक्षा और ठहराव के बाद अब उत्तर प्रदेश प्रगति के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

अमित शाह ने कहा, “एक समय था जब उत्तर प्रदेश को मजदूर देने वाला राज्य माना जाता था. आज उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था की ड्राइविंग फोर्स बन चुका है. कांग्रेस, सपा और बसपा ने इसे बीमारू राज्य बना दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे ब्रेकथ्रू स्टेट में बदल दिया है. अब विकास हर गांव तक पहुंच चुका है.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि 15 अगस्त 2047 तक, जब देश आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब तक उत्तर प्रदेश पूरी तरह विकसित राज्य बन जाएगा और ‘विकसित भारत’ का अहम हिस्सा होगा. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश भारत की धड़कन और आत्मा है. आज यह भारत के विकास का इंजन बन रहा है.”

इस अवसर पर अमित शाह ने अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को नवाचार और अंतरिक्ष अनुसंधान में योगदान के लिए ‘उत्तर प्रदेश गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन 1950 में यूनाइटेड प्रोविंसेज़ का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था. तब से यह राज्य भारत की राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाता रहा है.

गंगा, यमुना और सरयू जैसी पवित्र नदियों से समृद्ध उत्तर प्रदेश में वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, प्रयागराज, सारनाथ और कुशीनगर जैसे प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल हैं, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. वाराणसी को दुनिया के सबसे प्राचीन जीवित शहरों में से एक माना जाता है, जबकि सारनाथ वह स्थान है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था.

प्रदेश ने औद्योगिक क्षेत्र में भी योगदान दिया है, जहां कानपुर एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरा है. नवंबर 2000 में उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग कर नया राज्य बनाया गया था, जिससे क्षेत्र की प्रशासनिक संरचना में बदलाव आया.

उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने राज्य की ऐतिहासिक विरासत और भारत के विकास में उसकी बदलती भूमिका पर प्रकाश डाला.

share & View comments