जयपुर, 29 अगस्त (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित हमले की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ऐसी गुंडागर्दी के आगे झुकेगी नहीं।
गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘बिहार में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं का कायराना हमला इनकी बौखलाहट को दिखाता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘प्रदेश में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन और उसकी सफलता तथा वोट चोरी को लेकर किए जा रहे उनके खुलासे से भाजपा बेहद घबराई हुई है और अब इस तरह के कृत्यों को अंजाम दे रही है। लेकिन एक बात बेहद स्पष्ट है कि कांग्रेस ऐसी गुंडागर्दी के आगे झुकेगी नहीं और संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा करती रहेगी।’’
कांग्रेस नेता ने सवाल किया,‘‘क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस हमले को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएंगे?’’
/भाषा पृथ्वी नरेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.