scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर ने कहा कि मुसलमानों से माफी मांगो

ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर ने कहा कि मुसलमानों से माफी मांगो

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पुलिस आयुक्तालय की वेबसाइट मंगलवार को कथित तौर पर हैक कर ली गई और उस पर भारत सरकार के लिए एक संदेश आने लगा जिस पर ‘‘दुनिया भर के मुसलमानों’’ से माफी मांगने की मांग की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वेबसाइट हैक होने की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने संबंधित एजेंसियों से आवश्यक कदम उठाने के लिए संपर्क किया है। ठाणे साइबर अपराध दल मामले की जांच कर रहा है।’’

वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर ‘भारत सरकार के लिए’ संदेश में लिखा था, ‘‘बार-बार आप इस्लामी धर्म को लेकर समस्या खड़ी कर रहे हैं… जल्दी दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगें। हमारे पैगंबर के अपमान को हम बर्दाशत नहीं करेंगे।’’

भाषा निहारिका वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments