scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशठाणे: टिकट बुकिंग के नाम पर 15.37 लाख रुपये की धोखाधड़ी, ‘ट्रैवल कंपनी’ के मालिक पर मामला दर्ज

ठाणे: टिकट बुकिंग के नाम पर 15.37 लाख रुपये की धोखाधड़ी, ‘ट्रैवल कंपनी’ के मालिक पर मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे, 28 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने यात्रा का प्रबंध करने वाली एक कंपनी (ट्रैवल कंपनी) के एक मालिक के खिलाफ एक उप-एजेंट और 250 छात्रों से विमान के टिकट बुक कराने के नाम पर कथित तौर पर 15.37 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोपी कल्याण के खड़कपाड़ा इलाके से अपनी कंपनी का संचालन करता है।

खड़कपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मामले के शिकायतकर्ता उप-एजेंट ने आरोपी को मुंबई के चेंबूर इलाके में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के 500 छात्रों के लिए विमान के टिकट की व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा था। इन छात्रों को दिल्ली जाना था।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने विमान के टिकट बुक करने के लिए किश्तों में कुल 29,78,500 रुपये लिए।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में आरोपी ने 250 छात्रों के पहले समूह के लिए टिकट उपलब्ध कराए जिससे शिकायतकर्ता और कॉलेज प्राधिकारियों को उस पर भरोसा हो गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि, बाकी 250 छात्रों को कोई टिकट नहीं दिया गया। टिकट या पैसे लौटाने के लिए कई बार कहने बावजूद आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया।’’

उन्होंने बताया कि यह धोखाधड़ी पिछले 10 महीनों में हुई।

अधिकारी ने बताया कि बुकिंग के दूसरे चरण में 15,37,500 रुपये का नुकसान हुआ, जिसके बाद उप-एजेंट ने पुलिस से संपर्क किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कल्याण स्थित ‘ट्रैवल कंपनी’ के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 318(4) (धोखाधड़ी) और 316(2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।’’

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments