scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशथाई लायन एयर का विमान कोलकाता से बैंकॉक रवाना

थाई लायन एयर का विमान कोलकाता से बैंकॉक रवाना

Text Size:

कोलकाता, छह जुलाई (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि थाई लायन एयर का विमान रविवार को कोलकाता से बैंकॉक के लिए रवाना हुआ।

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बैंकॉक जाने वाली थाई लायन एयर की एक उड़ान पांच जुलाई की सुबह तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई थी।

प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि पुनर्निर्धारित उड़ान सुबह 6.17 बजे कोलकाता से रवाना हुई। उन्होंने कहा कि इसमें 96 यात्री सवार थे।

शेष 40 यात्री, जिन्हें शनिवार को बैंकॉक के लिए रवाना होना था, रविवार को पुनर्निर्धारित उड़ान में सवार नहीं हो सके।

बोइंग 737-800 विमान शनिवार को लगभग 1.23 बजे 151 यात्रियों को लेकर कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा और इसे 2.35 बजे बैंकॉक के डॉन मुआंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीएमके) के लिए उड़ान भरनी थी।

विमान में 130 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। इस घटना के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया।

उड़ान रद्द करनी पड़ी, क्योंकि विमान में मौजूद कंपनी के इंजीनियर समस्या का समाधान नहीं कर सके। सभी यात्रियों को होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments