scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशश्रीनगर में ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान की गई: जम्मू कश्मीर के डीजीपी

श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान की गई: जम्मू कश्मीर के डीजीपी

Text Size:

कठुआ/जम्मू, आठ मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि श्रीनगर में हाल में ग्रेनेड से किए गए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और मामले को जल्द हल कर दिया जाएगा।

श्रीनगर के अमीरकदल के पास भीड़-भाड़ वाली हरि सिंह हाई स्ट्रीट में रविवार को आंतकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें 19 वर्षीय युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग जख्मी हो गए थे।

सिंह ने कठुआ में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, “ अमन के दुश्मनों ने इस तरह का कायराना कृत्य किया है। हमने अतीत में भी उनके खिलाफ कामयाबी हासिल की है और आम लोगों की हत्या करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए दुश्मन ताकतों द्वारा बनाए गए सभी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।”

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के उभर रहे किसी भी मॉड्यूल का खात्मा किया जाएगा।

डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान से लगती सरहद पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत कर दिया गया है ताकि भारत में मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सके जो ड्रोन का इस्तेमाल करके गिराई जा रही हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments