scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फेंका बम, 4 घायल एक की मौत

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फेंका बम, 4 घायल एक की मौत

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमले में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और एक की मौत हो गई.

Text Size:

नई दिल्लीः उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के निशांत पार्क में शुक्रवार को आतंकियों द्वारा ग्रेनेड अटैक में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और एक की मौत हो गई. आतंकवादियों ने बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त दल पर ग्रेनेड फेंका था.

घटना के बाद घायल जवानों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी गई है.

बता दें कि पिछले साल 10 दिसंबर को भी बांदीपोरा के गुलशन चौक एरिया में आतंकियों ने पुलिस के एक दल पर गोलियां चलाई थीं जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.


यह भी पढे़ंः सर्दियों में LOC के पार और आतंकवादियों को भेजने की कोशिश में है पाकिस्तान: J&K के DGP


 

share & View comments