scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशसर्दियों में LOC के पार और आतंकवादियों को भेजने की कोशिश में है पाकिस्तान: J&K के DGP

सर्दियों में LOC के पार और आतंकवादियों को भेजने की कोशिश में है पाकिस्तान: J&K के DGP

डीजीपी ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों का दौरा किया जहां उन्होंने सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की.

Text Size:

श्रीनगर: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान सर्दियों के मौसम में नियंत्रण रेखा के पार और अधिक आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहा है और जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने पर आमादा है.

डीजीपी ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों का दौरा किया जहां उन्होंने सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी एजेंट और उनके आका यहां शांति भंग करने पर आमादा हैं. पाकिस्तान और उसके एजेंट सर्दियों के मौसम में राजौरी, पुंछ और बांदीपोरा, कुपवाड़ा सीमाओं से और अधिक आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहे हैं.’

सिंह ने कहा कि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए सुरक्षा बल सरहदों की रखवाली कर रहे हैं और अंदरूनी इलाकों में पुलिस सक्रिय है.


यह भी पढ़ें: राजनीति को कई मायनों में बदल सकता है मेटावर्स लेकिन अभी इसके सामने कई चुनौतियां हैं


 

share & View comments