scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के शोपियां में रातभर चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, बचने के लिए मस्जिद में छिपा आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रातभर चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, बचने के लिए मस्जिद में छिपा आतंकवादी

पुलिस ने बताया कि पुलवामा के त्राल इलाके में शुक्रवार सुबह एक अन्य मुठभेड़ में, दो अज्ञात आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ के बाद कम से कम एक आतंकवादी के मस्जिद में छिपने की आशंका है जबकि पुलवामा जिले के त्राल में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

पुलिस ने बताया कि शोपियां में यह मुठभेड़ बृहस्पतिवार शाम को शुरू हुई थी और अब यह गतिरोध में बदल गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है और सुरक्षा बल के चार कर्मी घायल हो गए हैं.

आईजी कश्मीर ने बताया कि ‘ऑपरेशन चल रहा है.’

त्राल में भी चली एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है. अब तक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं.

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘छिपे हुए आतंकवादी के भाई और स्थानीय इमामसाहब को आतंकवादी को बाहर लाने और आत्मसमर्पण करने के लिए मस्जिद के भीतर भेजा गया है. मस्जिद को बचाने के लिए प्रयास जारी हैं.’

इससे पहले के ट्वीट में पुलिस ने कहा था कि आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख को भी घेर लिया गया है.

इसमें कहा गया, ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एजीयूएच का प्रमुख घिर गया है.’

पुलिस ने बताया कि पुलवामा के त्राल इलाके में शुक्रवार सुबह एक अन्य मुठभेड़ में, दो अज्ञात आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.


यह भी पढ़ें: ‘जमीन के नीचे है प्रेशर बम’- क्यों जंगल जाने से डर रहे हैं झारखंड के करीब 40 गांव के लोग


 

share & View comments