scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशघेराबंदी कर सुरक्षाबल ढूंढ रहे जम्मू-कश्मीर में छुपे आतंकी, शोपियां में हुई मुठभेड़ में आज पांच मारे

घेराबंदी कर सुरक्षाबल ढूंढ रहे जम्मू-कश्मीर में छुपे आतंकी, शोपियां में हुई मुठभेड़ में आज पांच मारे

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सुगू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुबह इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मार गिराए. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिनों में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सुगू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुबह इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया.


यह भी पढें:शोपियां मुठभेड़ में 9 की मौत के साथ, इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या 93 हुई


उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

शुरुआती मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकवादियों को मार गिराया था.

शोपियां में चार दिन में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है. रविवार और सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ दो मुठभेड़ों में हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकवादी मारे गए थे.

share & View comments