scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेश'आपके मुल्क से चलाया जाता है आतंकवाद', जावेद अख्तर ने लाहौर में फैज़ महोत्सव में पाकिस्तान को कोसा

‘आपके मुल्क से चलाया जाता है आतंकवाद’, जावेद अख्तर ने लाहौर में फैज़ महोत्सव में पाकिस्तान को कोसा

गीताकार अख्तर के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. कंगना रनौत ने कहा कि घर में घुस कर मारा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिग्गज स्क्रीनराइटर, गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने लाहौर में ‘फैज़’ महोत्सव के दौरान उन्होंने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के संबंध में पाकिस्तान पर निशाना साधा.

जीएनएन यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘हकीकत यह है कि हम दोनों एक-दूसरे को इल्ज़ाम न दें तो उससे बात नहीं होगी, अहम बात ये है कि जो गरम है फिज़ा, वो कम होनी चाहिए. हम तो बम्मबईए लोग हैं. हमने देखा वहां कि कैसे हमला हुआ था. वे लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे न इजिप्ट से आए थे, वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए…’

फिल्म अभिनेत्रा कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के इस बयान की जमकर तारीफ की. कंगना रनौत ने जावेद अख्तर की वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘जब मैं जावेद साब की पोएट्री सुनती हूं तो लगता था, कैसे मां स्वरसती जी की इन पे इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में… जय हिन्द.’

कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने लिखा कि घर में घुस के मारा.

नेटिज़न्स ने पाकिस्तान की धरती पर पाकिस्तान से उपजे आतंकवाद का जिक्र करने के लिए उनकी सराहना की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सीधे और साफ, शाबाश @Javedakhtarjadu,’, जबकि दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नमन @Javedakhtarjadu साहब.’
और दूसरे ट्विटर यूजर ने भी लेखक-गीतकार के लिए भारत रत्न की मांग की.

फ़ैज़ महोत्सव में भाग लेने के बाद, जावेद अख्तर को गायक-अभिनेता अली ज़फ़र और उनकी पत्नी आयशा फ़ाज़ली ने लाहौर में अपने आवास पर उनकी मेहनवाजी की. इस शाम के लिए कई पाकिस्तानी हस्तियों और जोड़े के करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया गया था. जावेद अख्तर ने अली ज़फर के साथ जम कर मस्ती की.

फैज महोत्सव लगभग हर साल लाहौर में प्रसिद्ध उर्दू शायर फैज़ अहमद फैज़ की याद में आयोजित किया जाता है.

डॉ. सईद रिजवान अहमद ने लिखा, ‘वाह! शानदार @Javedakhtarjadu बहुत खूब… 👏🙌👏
#JavedAkhtarInPakistan


यह भी पढ़ें: अफगान IS के हमलों में भारतीय हमलावरों का नेतृत्व करने वाले कश्मीर जिहाद कमांडर के मारे जाने का अनुमान


 

share & View comments