scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराजस्थान के करौली में आगजनी की घटना के बाद तनाव

राजस्थान के करौली में आगजनी की घटना के बाद तनाव

Text Size:

जयपुर, दो अप्रैल (भाषा) राजस्थान के करौली जिले के फूटा कोट इलाके में शनिवार को नव संवत्सर के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यक समुदाय बहुल इलाके से गुजर रही एक बाइक रैली पर पथराव के बाद एक दुकान और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार इलाके में तनाव उत्पन्न होने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लोगों को समझाने व शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय बहुल इलाके से गुजर रही बाइक रैली पर पथराव के बाद इलाके में आगजनी की घटनाएं हुई। उपद्रवियों ने एक बाइक और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया।

क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह सहित कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

भाषा कुंज बिहारी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments