scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशटोक्यो ओलंपिक में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी पहले दौर में हारी

टोक्यो ओलंपिक में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी पहले दौर में हारी

रविवार को टोक्यो ओलंपिक महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से सानिया और अंकिता हार गई.

Text Size:

टोक्यो: भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी रविवार को टोक्यो ओलंपिक महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हार गई.

सानिया और अंकिता ने पहला सेट 6 . 0 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन अगले दो सेट में लय कायम नहीं रख सकी. भारतीय जोड़ी करीब डेढ घंटे तक चला यह मुकाबला 6 . 0, 7 . 6, 10 . 8 से हार गई.

भारत के सुमित नागल ने शनिवार को पुरुष एकल वर्ग में इजरायल के डेनिस इस्तोमिन को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी. वह जीशान अली (1988 सियोल) और लिएंडर पेस (1996 अटलांटा) के बाद ओलंपिक पुरुष एकल मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने.


यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधू ने जीत से की शुरुआत, भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी


 

share & View comments