scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशराजस्थान में कल से तापमान बढ़ने का अनुमान

राजस्थान में कल से तापमान बढ़ने का अनुमान

Text Size:

जयपुर, 12 मई (भाषा) मौसम विभाग ने राजस्थान में मंगलवार से तापमान बढ़ने भीषण गर्मी का एक नया दौर शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया है।

इसके अनुसार, आज सोमवार को एक बार पुनः बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी आने तथा हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments