जयपुर, चार मई (भाषा) पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज अंधड़ व बारिश से राजस्थान के कुछ हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और दिन के तापमान में 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।
मौसम विभाग के अनुसार, सीकर में शनिवार से रविवार शाम तक अधिकतम 20 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि पिछले 24 घंटों में कुछ अन्य स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
चित्तौड़गढ़ में रविवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय होने से राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है।
इसने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 4 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र के मुताबिक, पांच से सात मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.