गुवाहाटी, नौ अक्टूबर (भाषा) रायजोर दल के अध्यक्ष और विधायक अखिल गोगोई ने बृहस्पतिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी से आग्रह किया कि वह मुख्यमंत्री से कहें कि राज्य की जनता गायक जुबीन गर्ग की मौत की निष्पक्ष जांच चाहती है।
शर्मा की पत्नी रिनिकी भुयान शर्मा ने गोगोई के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है।
गोगोई ने एक पत्र में लिखा कि जनता केवल दो सवालों का जवाब चाहती है – ‘‘क्या जुबिन दा की मौत उनके दोस्तों की लापरवाही के कारण हुई या यह एक हत्या है और अगर यह आपराधिक लापरवाही या योजनाबद्ध हत्या थी, तो उन्होंने ऐसा क्यों किया?’’
शिवसागर से विधायक ने कहा, ‘‘असम के लोगों की मांग सरल है – वे न्याय चाहते हैं। अगर यह हत्या है, तो आरोपी को मौत की सजा मिलनी चाहिए और अगर लापरवाही के कारण मौत हुई है, तो उसे आजीवन कारावास दिया जाना चाहिए।’’
भुयान शर्मा ने बुधवार को गोगोई के खिलाफ इस संबंध में मामला दायर किया था कि उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी (भुयान शर्मा) एक कंपनी ने सिंगापुर में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में भाग लिया था, जहां गायक जुबीन गर्ग की मौत हुई थी।
गोगोई ने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार छोटे-मोटे अपराधों में शामिल लोगों को फर्जी मुठभेड़ों के जरिए मारने में तत्पर है, लेकिन असम के सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग की हत्या में शामिल लोगों के प्रति नरम रुख अपनाए हुए है।’’
संबंधित महोत्सव में भाग लेने गए जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी।
भाषा तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.