scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशटेलीग्राम ने छह अक्टूबर को बाल उत्पीडन सामग्री से संबंधित 2,114 समूहों और चैनलों पर प्रतिबंध लगाया

टेलीग्राम ने छह अक्टूबर को बाल उत्पीडन सामग्री से संबंधित 2,114 समूहों और चैनलों पर प्रतिबंध लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ ने बाल उत्पीड़न सामग्री से संबंधित 2,114 समूहों और चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। टेलीग्राम चैनल ‘स्टॉप चाइल्ड एब्यूज’ ने यह जानकारी दी।

टेलीग्राम, उन तीन संस्थाओं में से एक है, जिन्हें सरकार ने शुक्रवार को भारत में बाल यौन शोषण सामग्री हटाने को लेकर नोटिस जारी किया था।

चैनल पर अद्यतन जानकारी में कहा गया है, ‘बाल उत्पीड़न से संबंधित 2,114 समूहों और चैनलों पर छह अक्टूबर को प्रतिबंध लगा दिया गया। इस महीने कुल 10,312 चैनलों और समूहों को प्रतिबंधित किया गया है।’

कंपनी ने भारतीय क्षेत्राधिकार से जुड़े या उस पर प्रभाव डालने वाले प्रतिबंधित समूहों का विवरण साझा नहीं किया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने चेतावनी दी थी कि यदि सोशल मीडिया मध्यस्थ तेजी से कार्य नहीं करते हैं, तो आईटी अधिनियम की धारा 79 के तहत उनका ‘सुरक्षित आश्रय’ वापस ले लिया जाएगा। इसका मतलब यह कि प्लेटफॉर्म पर सीधे लागू कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है, भले ही सामग्री उनके द्वारा अपलोड नहीं की गई हो।

भाषा साजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments