scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशतेलंगाना की बीआरएस सरकार देश की 'सबसे भ्रष्ट सरकारों' में से एकः तेजस्वी सूर्या

तेलंगाना की बीआरएस सरकार देश की ‘सबसे भ्रष्ट सरकारों’ में से एकः तेजस्वी सूर्या

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

हैदराबाद, 12 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तेजस्वी सूर्या ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि वंशवादी राजनीति, भ्रष्टाचार और खुल्लमखुल्ला अल्पसंख्यक तुष्टिकरण जैसे कांग्रेस के चारित्रिक लक्षण भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए भी अच्छे हैं।

तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चो (भाजयुमो) की एक बैठक में शामिल हुए सूर्या ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार को वर्तमान में देश की ‘सबसे भ्रष्ट सरकारों’ में एक बताया।

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या ने दावा किया कि जब 2014 में तेलंगाना बना था तब लोगों ने राज्य की समृद्धि एवं युवाओं के लिए नये अवसर का सपना देखा था, लेकिन बीआरएस के शासन से बस मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का परिवार ‘समृद्ध’ हुआ तथा तेलंगाना के आम लोग की दशा खराब होती गयी।

भाजपा सांसद सूर्या ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस के तीनों ही चारित्रिक लक्षण, जो वंशवादी राजनीति, भ्रष्टाचार और खुल्लमखुल्ला अल्पसंख्यक तुष्टिकरण हैं, बीआरएस शैली की राजनीति के लिए मुफीद रहे।’’

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव के इस कथन कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दक्षिण में लगातार तीसरा कार्यकाल हासिल करने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे, पर भाजपा नेता ने कहा कि तेलंगाना के लोग करारा जवाब देंगे।

सूर्या ने कहा कि उन्हें भरपूर विश्वास है कि ‘तेलंगाना बदलाव चाहता है’और यह ऐतिहासिक होगा।

भाजपा नेता ने इस खबर का खंडन किया कि तेलंगाना में भाजयुमो नेता भानु प्रताप ने आज की बैठक में हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि वह नाखुश हैं।

उन्होंने कहा , ‘‘मेरा अनुरोध है कि ऐसी अफवाहों का शिकार न हों। भाजपा एकजुट है।’’

तेलंगाना में कांग्रेस द्वारा कर्नाटक से पैसे खर्च किये जाने के आरोप पर सूर्या ने कहा कि वह बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के ऐसे बयानों से सहमत हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी जिस किसी राज्य में सत्ता में आती है वह उस राज्य के खजाने तथा करदाताओं के पैसे को दूसरे राज्यों में चुनाव खर्च पूरा करने के लिए एटीएम की तरह इस्तेमाल करती है।’’

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments