हैदराबाद, चार अगस्त (भाषा) तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के.टी. रामा राव ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सरकार राज्य में जल्द ही साइबर अपराध पर एक कानून लेकर आएगी।
रामाराव ने कहा, ‘‘तेलंगाना साइबर अपराध को लेकर कानून लाने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। नालसार (हैदराबाद स्थित विधि विश्वविद्यालय) के लोग पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। हम निश्चित रूप से वह कानून लाएंगे।’’
आईटी निर्यात में वृद्धि के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कुशल नेतृत्व के कारण राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि 1987 से 2014 के बीच आईटी निर्यात 56,000 करोड़ रुपये रहा था, लेकिन पिछले साल अकेले यह निर्यात 57,707 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर का विस्तार श्रेणी-दो (छोटे) के शहरों तक भी हो रहा है।
उन्होंने तकनीकी नौकरियों के बारे में कहा कि 2021-22 के दौरान देश में इस क्षेत्र में 4.50 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं, परंतु 33 प्रतिशत नौकरियों के साथ हैदराबाद शीर्ष स्थान पर था, जबकि बेंगलुरु दूसरे स्थान।
उन्होंने हैदराबाद के कोकापेट में जमीन की नीलामी में 100 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की रिकॉर्ड कीमत का हवाला देते हुए कहा कि यह चंद्रशेखर राव की ‘स्थिर सरकार और सक्षम नेतृत्व’ के कारण हासिल की गई प्रगति का परिणाम है।
हरियाणा और मणिपुर में हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना में धर्म या जाति को लेकर कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के अन्य राज्यों को भी देख रहे हैं। हरियाणा में क्या हो रहा है। गुड़गांव एक बड़ा आईटी केंद्र है। जो लोग वहां हैं वे उसे नष्ट कर रहे हैं…धर्म के नाम पर परेशानी पैदा कर रहे हैं, और ऐसे कार्यों में लिप्त हैं कि लोग भागने पर मजबूर हो रहे हैं।’’
भाषा सुरेश अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.