scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशतेलंगाना: ग्राम पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान

तेलंगाना: ग्राम पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान

Text Size:

हैदराबाद, 17 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनावों के अंतिम चरण में बुधवार को 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और मतगणना जारी है।

आयोग ने बताया कि 50,56,344 पात्र मतदाताओं में से 43,37,024 ने मतदान किया और मतदान प्रतिशत 85.77 रहा।

आयोग के मुताबिक, 28,410 वार्ड सदस्य सीट के लिए 3,752 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ।

आयोग ने बताया कि शाम सात बजे तक 1,909 सरपंच और 17,808 वार्ड सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) महेश एम भागवत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।” अधिकारियों ने बताया कि सरपंच पदों के लिए 12,652 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जबकि वार्ड सदस्य पदों के लिए 75,725 उम्मीदवार मैदान में थे।

इस बीच, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने ग्राम पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के परिणामों में कांग्रेस पार्टी का दबदबा बरकरार रहने का दावा करते हुए कहा कि गांवों ने एक बार फिर पार्टी को जीत का ताज पहनाया है।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दिया गया फैसला कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन का स्पष्ट प्रमाण है।

गौड़ ने कहा कि राज्य भर में सरपंच पदों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की व्यापक जीत पार्टी के शासन में ग्रामीण मतदाताओं के विश्वास को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के पंचायत परिणाम विपक्ष के लिए एक करारा जवाब हैं और तेलंगाना की ग्रामीण राजनीति में एक स्पष्ट बदलाव का संकेत देते हैं।

इससे पहले दिन में, तेलंगाना के मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव, पुलिस महानिदेशक बी. शिवधर रेड्डी और राज्य निर्वाचन आयुक्त रानी कुमुदिनी ने आयोग कार्यालय में वेबकास्टिंग के माध्यम से तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की।

राव ने कहा कि वेबकास्टिंग तकनीक का व्यापक उपयोग कर भविष्य के चुनावों में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपाय किए जाएंगे।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राज्यभर में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।

पहले चरण में 11 दिसंबर को हुए मतदान में 84.28 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 14 दिसंबर को हुए दूसरे चरण के मतदान में 85.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments