हैदराबाद, 22 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई और 211 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर को कुल 117 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
विज्ञप्ति के अनुसार 211 उम्मीदवारों ने कुल 321 नामांकन दाखिल किए, जिनमें से कुछ ने नामांकन के दो सेट दाखिल किए।
उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के कारण, नामांकन प्रक्रिया मंगलवार आधी रात के बाद भी जारी रही।
प्रस्तावित क्षेत्रीय रिंग रोड (आरआरआर) जैसी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण से ‘प्रभावित’ कुछ लोगों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
इनमें से कुछ लोगों ने टीवी चैनलों को बताया कि किसानों ने सरकार को सबक सिखाने और अपनी दुर्दशा समझाने के लिए नामांकन दाखिल किए हैं।
बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल करने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि आरआरआर परियोजना के संरेखण में कोई पारदर्शिता नहीं है।
उन्होंने कहा, “सरकार बड़े जोत वाले किसानों को फायदा पहुंचाना चाहती है, जबकि छोटे और सीमांत किसानों को (संरेखण बदलकर) परेशान कर रही है। हम आरआरआर परियोजना से प्रभावित लोगों के लिए न्याय चाहते हैं।”
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।
शेखपेट में स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र स्वीकार किए गए।
उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
यह उपचुनाव इस साल जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के दिल का दौरा पड़ने से निधन के कारण सीट खाली होने की वजह से हो रहा है।
तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने वी. नवीन यादव, बीआरएस ने दिवंगत विधायक की पत्नी एम. सुनीता को मैदान में उतारा है। भाजपा ने एल. दीपक रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का समर्थन करेगी।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
