scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशतेलंगाना: भाकपा (माओवादी) के समर्थन संबंधी टिप्पणी के आरोप में एनआईए ने कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया

तेलंगाना: भाकपा (माओवादी) के समर्थन संबंधी टिप्पणी के आरोप में एनआईए ने कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया

Text Size:

हैदराबाद, 21 दिसंबर (भाषा) प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का कथित तौर पर प्रचार और समर्थन करने वाली टिप्पणियों के आरोप में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण

(एनआईए) ने रविवार को जंगांव जिले में एक कार्यकर्ता और पूर्व नक्सली को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत बचाओ संगठन के प्रतिनिधि गाडे इन्नाइया उर्फ ​​गाडे इन्ना रेड्डी (64) पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एनआईए के अनुसार, इन्नाइया ने एक दिवंगत भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ‘प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के इरादे से उसके समर्थन को प्रोत्साहित किया था।’

एनआईए ने कहा कि उसने ‘सभा में मौजूद लोगों को गैरकानूनी गतिविधि करने के लिए उकसाया और वहां मौजूद लोगों को माओवादी क्रांति जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया’।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments