scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना के मंत्री वेंकट रेड्डी ने महाकुंभ में डुबकी लगाई

तेलंगाना के मंत्री वेंकट रेड्डी ने महाकुंभ में डुबकी लगाई

Text Size:

हैदराबाद, 10 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के सड़क व भवन मंत्री कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी ने सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाई।

उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार व राज्य के लोगों की कल्याण के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने प्रयागराज में संगम की अपनी यात्रा का एक वीडियो पोस्ट कर ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तेलंगाना के लोगों की खुशी, समृद्धि और कल्याण तथा गरीबों की सेवा करने के लिए हमारी सरकार की शक्ति के लिए गंगाम्मा से प्रार्थना की।’

उन्होंने यह भी कहा कि यह एक गहन आध्यात्मिक अनुभव था जिसने उन्हें इसमें भाग लेने वाले करोड़ों तीर्थयात्रियों की तरह भक्ति से भर दिया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छह दिसंबर 2024 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया था।

भाषा

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments